मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 12, 2025 1:52 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले वीर गाथा प्रोजेक्ट-चार के लिए बिहार के नौ बच्चों का चयन

शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले वीर गाथा प्रोजेक्ट-चार के लिए राज्य के नौ बच्चों का चयन किया है। चयनित बच्चों में बांका जिले की जयंती कुमारी और पटना की सोनम को पैराग्राफ लेखन, मुुंगेर से रूची कुमारी और बांका से अंशु प्रिया को पेंटिंग, लखीसराय के शांतनु कुमार, मुंगेर की अनुप्रिया, पटना की दक्षता मोडगल और बांका के आर्या आनंद को देश के वीर सपूतों पर कहानी लेखन के लिए चयनित किया गया है। चयनित बच्चों को पुरस्कार के तौर पर दस-दस हजार रुपये की राशि मिलेगी।