राष्ट्रीय स्कूल बैंड स्पर्धा 6.0 का ग्रैंड फिनाले कल से नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम मे होगा। यह प्रतियोगिता 25 जनवरी तक चलेगी। रक्षा मंत्रालय के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय ग्रैंड फिनाले आयोजित कर रहा है। राज्य और अंचल स्तर पर प्रतिस्पर्धा के जरिए ग्रैंड फिनाले के लिए 13 राज्यों से 16 बैंड टीमों का चयन किया गया है। पहली बार तीन सरकारी स्कूलों की बैंड टीमों को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का अवसर मिला है।
Site Admin | जनवरी 23, 2025 1:00 अपराह्न
राष्ट्रीय स्कूल बैंड स्पर्धा 6.0 का ग्रैंड फिनाले कल से नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में
