मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 25, 2024 5:20 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष्य पर स्वच्छता शपथ दिलाई गई

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाडगी में मनाया गया । प्रार्थना सभा  में स्वच्छता पखवाड़े बारे बच्चों द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई  गई। यह शपथ आगामी  2 सितंबर तक विद्यालय में स्वयं सेवको द्वारा हरोज ली जाएगी । इस मौके पर   स्कूल में बच्चों की  भाषण प्रतियोगिता करवाई गई  जिसमें  स्वच्छता पर कुमारी सानिया, कुमारी वनिता और  कुमारी तरूशा ने अपने विचार प्रस्तुत किए ।  स्वच्छता का संदेश आमजन को  देने के लिए स्वयं सेवकों ने  एक रैली का आयोजन किया गया जिस रैली का संचालन अर्चना ने किया।
 

तत्पश्चात इको क्लब प्रभारी खूब राम वर्मा व सहयोगी तिलक रनौत ने  स्कूल परिसर में बीते  वर्ष रोपित किए गए 100 पौधों को तौलिया किए गए और  पौधों में खाद गोबर व पानी दिया गया।  सभी हाउस के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंत में स्कूल में सभी स्वयं सेवको ,अन्य छात्र-छात्राओं को मध्यान भोजन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में  कार्यक्रम अधिकारी धर्म प्रकाश वर्मा व अन्य प्रवक्ता गण, अध्यापक वर्ग अन्य कर्मचारी वर्ग ने भाग लिया ।