मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 19, 2025 1:13 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

जिला किन्नौर ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में महाविद्यालय परिसर, रिकांगपिओ बाजार, पांगी व ऐतिहासिक कोठी गांव को एनएसएस की ओर से गोद लिया गया है। इन क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
 
वही मुख्य अतिथि जनक नेगी ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के उद्देश्यों और समाज में योगदान के बारे में अवगत कराया। उन्होंने स्वयंसेवियों को एनएसएस के मिशन और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया।
 
इस सात दिवसीय शिविर के दौरान, विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रखने व  ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा, विशेषज्ञों और वक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर संबंधित, साइबर क्राइम व आपदा बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी।
 
वही पहले दिन स्वयंसेवियों ने कॉलेज कैंपस में सफाई अभियान चलाया और इधर-उधर फैले कूड़े-कंकड़ को एकत्रित किया गया।
 
एनएसएस अधिकारी डॉ शेर सिंह नेगी ने बताया कि एनएसएस का उद्देश्य छात्र जीवन सहित समाज में अपने योगदान व लोगों में जागरूकता लाना है और अपना चरित्र निर्माण के साथ-साथ नेतृत्व की भावना पैदा करना है।
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला