मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2024 7:23 अपराह्न | nsa

printer

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल दो दिन की यात्रा पर कोलंबो पहुंच गये हैं  

 

 

    राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल दो दिन की यात्रा पर कोलंबो पहुंच गये है। मीडिया खबरों के अनुसार श्री डोभाल कोलंबो सुरक्षा सम्‍मेलन में व्‍यक्‍त किये गये विचारों की समीक्षा करेंगे। भारत, श्रीलंका और मालदीव के प्रयासों से कोलंबो सुरक्षा सम्‍मेलन की क्षेत्रीय शुरूआत की गई है। इस समूह का उद्देश्‍य हिन्‍द महासागर क्षेत्र को सकुशल, सुरक्षित और स्थिर बनाना है। इस समूह में भारत को नेतृत्व की भूमिका निभानी है।

समूह में मॉरीशस और बंग्‍लादेश सदस्‍य के तौर पर तथा सेशेल्‍स को प्रर्वेक्षक के तौर पर शामिल किया गया है।  दिसंबर 2023 में राष्‍ट्रीय सुरक्षा एजेंसी स्‍तर की 6वीं बैठक मॉरीशस में हुई थी। अगली बैठक इस वर्ष के अंत में भारत में होगी। आतकंवाद की रोकथाम, पुलिस, कानूनी व्‍यवस्‍था और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में इस सम्‍मेलन ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।