राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और ब्राजील के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार सेलसो लुईस नूनेस अमोरिम ने आज दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा की। रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा, दुर्लभ मिट्टी तत्व और खनिज जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर भी चर्चा हुई।
नई दिल्ली में छठे भारत-ब्राजील रणनीतिक संवाद के दौरान श्री अमोरिम ने विभिन्न बहुपक्षीय क्षेत्रों में सहयोग पर बातचीत की। इस अवसर पर ब्रिक्स, इब्सा और आगामी सीओपी-30 पर भी चर्चा हुई। सीओपी-30 नवम्बर में ब्राजील में आयोजित किया जाएगा।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि संवाद में इस वर्ष जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्राजील यात्रा के दौरान सहयोग के पांच स्तंभों के तहत मुद्दों की पहचान में हुई प्रगति पर भी चर्चा हुई।