राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कल मॉस्को में वरिष्ठ रूसी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और भारत-रूस रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह रूस से नई दिल्ली द्वारा तेल खरीद के कारण भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ में लगाया है। ट्रंप ने नई दिल्ली पर सस्ता रूसी तेल खरीदकर और उसे बड़े मुनाफे पर बेचकर युद्ध मशीनरी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। मॉस्को यात्रा के दौरान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल तेल मुद्दे और आगामी मोदी-पुतिन शिखर सम्मेलन पर भी चर्चा करेंगे। यह यात्रा पहले से नियोजित कार्यक्रम का हिस्सा है और भारत और रूस के बीच सहयोग पर केंद्रित होगी। एनएसए के रक्षा उद्योग सहयोग पर भी बातचीत करने की संभावना है।
Site Admin | अगस्त 6, 2025 10:33 पूर्वाह्न
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कल मॉस्को में वरिष्ठ रूसी अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
