मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 17, 2025 7:18 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा की

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कल नई दिल्ली में अमरीका की राष्‍ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार तुलसी गबार्ड ने श्री डोभाल के साथ भारत-अमरीका संबंधों के कई पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। तुलसी गबार्ड अपनी बहु-राष्ट्रीय यात्रा के तहत भारत आई हैं। खुद को ‘प्रशांत क्षेत्र की संतान’ बताते हुए गबार्ड ने कहा था कि वह जापान, थाईलैंड और भारत जाएंगी तथा फ्रांस में कुछ समय के लिए रुकेंगी। ट्रम्प प्रशासन की शीर्ष अधिकारी के रूप में यह गबार्ड की दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा है। पिछले महिने वह म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी गई थीं। उनकी यात्रा का एशिया चरण मंगलवार को दिल्ली में सुरक्षा अधिकारियों की बहुराष्ट्रीय सभा रायसीना डायलॉग में उनके संबोधन के साथ समाप्त होगा। रायसीना डायलॉग के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आमंत्रित किया था।