सितम्बर 15, 2024 6:26 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यनीति सम्मेलन में गृह मंत्री ने कहा- एनआईए और राज्य आतंकवाद निरोधक दस्ते के बीच अधिक समन्वय की जरूरत

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि आतंकवाद से बेहतर तरीके से मुकाबले के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए और राज्य आतंक रोधी दस्ते के बीच और अधिक तालमेल की ज़रुरत है। कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यनीति सम्मेलन में, उन्होंने राज्यों के पुलिस महानिदेशकों से अपील की कि वे वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को कार्यरूप देने की दिशा में कार्य करें। श्री शाह ने माओवाद-ग्रस्त इलाकों में मिली सफलता पर संतोष व्यक्त किया और उन राज्यों से सतर्क रहने को कहा जिन्होंने हथियारबंद गुट वाले इलाकों को खाली कराने में हाल में सफलता हासिल की है।

 

गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर, वामपंथी उग्रवाद और पूर्वोत्तर सहित राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई पुराने मुद्दों को सुलझाने के मामले में काफी प्रगति हुई है और अब राष्ट्रीय सुरक्षा की नई चुनौतियों की पहचान करने की ज़रुरत है। इनमें नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार, अवैध ड्रोन और ऑनलाइन फर्जीवाड़े शामिल हैं ताकि ये मुद्दे बड़ी चुनौती न बनने पाएं।