52वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्तरप्रदेश के हॉथरस में किया गया। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की महिला हैंडबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। भारतीय रेलवे की विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की पांच महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें काजल, निकी, पंकज, गौरव और मीनू शामिल हैं। वहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में जूनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत मधु वेदवान ने तीसरी खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
उधर, हैदराबाद में आयोजित सोलहवीं आल इंडिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में डीएसपी अंजली और डीएसपी रमेश येरेवार की जोड़ी ने बैडमिंटन मिक्सड डबल में कांस्य पदक प्राप्त किया है। इससे पूर्व इंस्पेक्टर प्रमिला मंडावी ने महिला सिंगल्स में रजत पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों की एनएसजी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी और रेलवे की टीमों ने भाग लिया है।