राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कल मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव में राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर मरीन ड्राइव की सफाई की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के उपमहानिदेशक अलताफ़ हुसैन हाजी ने कहा कि अपने आसपास के वातावरण में स्वच्छता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने लोगों से पॉलिथीन के उपयोग को कम करने और पौधारोपण करने की अपील की।