मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 4, 2024 7:18 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने महिलाओं द्वारा संचालित सहकारी समितियों के विकास के लिए सात हजार 708 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता स्वीकृत

सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने महिलाओं द्वारा संचालित सहकारी समितियों के विकास के लिए सात हजार 708 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता स्वीकृत की है।  केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि देश में 25 हजार तीन सौ 85 महिला कल्याण सहकारी समितियां पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि निगम महिला सहकारी समितियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इससे समितियां व्यवसाय मॉडल आधारित गतिविधियों को अपनाने में सक्षम बनेंगी। श्री शाह ने कहा कि सरकार ने सहकारी समितियों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहल की हैं। उन्‍होंने बताया कि देश में एक लाख 44 हजार से अधिक डेयरी सहकारी समितियां हैं और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं इस क्षेत्र से जुड़ी हैं।