नवम्बर 8, 2025 10:08 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रीय संग्रहालय में स्थापित भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए आज ले जाया जाएगा भूटान

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय में स्थापित भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को आज ग्यारह दिन की सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए भूटान ले जाया जाएगा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि यह प्रदर्शनी, थिम्पू में आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव का एक हिस्सा है।

 

भूटान के चौथे राजा, जिग्मे सिंग्ये वांगचुक की 70वीं जयंती के अवसर पर आयोजित हो रहा यह महोत्सव, वैश्विक शांति और मानवता की भावना को रेखांकित करता है। इन अवशेषों को ताशिचो द्ज़ोंग के कुएनरे हॉल में सार्वजनिक पूजा के लिए स्थापित किया जाएगा।

   

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा है कि भूटान के राजा ने शांति को बढ़ावा देने के लिए इस महोत्सव की रूपरेखा बनाई थी। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के अवशेषों की यह भूटान की दूसरी यात्रा है तथा यह संस्कृति मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ का एक सहयोगात्मक प्रयास है।