राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कल बाईस जुलाई से प्रदेश में शिक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत शिक्षकों को स्थानीय सामग्री के प्रदर्शन और कक्षा में इनके उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में सत्ताईस जुलाई को मिशन लाईफ भी मनाया जाएगा। इसके तहत पर्यावरण के संरक्षण के महत्व को लेकर बच्चों में जागरूकता के लिए स्कूलों में इको क्लब के गठन किया जाएगा। इको क्लब के माध्यम से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में मिशन लाइफ के लिए नए इको क्लब गठन के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।
Site Admin | जुलाई 21, 2024 7:20 अपराह्न
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कल बाईस जुलाई से प्रदेश में शिक्षा सप्ताह मनाया जाएगा
