राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में 20 मई को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । नर्मदापुरम में जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर और अन्य गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। सीएमएचओ दिनेश देहलवार ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का सघन स्वास्थ्य परीक्षण, जांच, उपचार- परामर्श, असंचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी। इस अवसर पर वृद्धजन स्वास्थ्य के संबंध में जन-जागरूकता गतिविधियाँ और स्वास्थ्य संवाद, सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान और हेल्थ आईडी कार्ड बनाकर वितरण किया जाएगा। नीमच जिला चिकित्सालय द्वारा ट्रामा सेंटर ओपीडी मे सोमवार 20 मई को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक वृद्धजनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।