आपसी सुलह के जरिए मामलों का निपटारा करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आज देशव्यापी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा प्रदेश के सभी जिला और व्यवहार न्यायालयों में भी लोक अदालत आयोजित की गई। इस लोक अदालत में पारिवारिक मामलों के साथ ही राजस्व, लेन-देन, चेक बाउंस, बिजली बिल, जल कर, सफाई कर और अन्य प्रकरणों का राजीनामा के जरिए निराकरण किया गया।
Site Admin | सितम्बर 21, 2024 9:39 अपराह्न
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आज देशव्यापी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया
