अक्टूबर 28, 2025 5:27 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम ने केंद्र सरकार को 43 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम- राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष के लिए केंद्र सरकार को 43 करोड़ रुपये से अधिक का लाभांश दिया है। निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, डॉ. सुभ्रांशु शेखर आचार्य ने केंद्रीय एमएसएमई मंत्री, जीतन राम मांझी को लाभांश चेक प्रदान किया। एमएसएमई मंत्रालय ने कहा कि निगम ने तीन हजार 431 करोड़ रुपये का राजस्व और एक सौ 46 करोड़ रुपये से अधिक का कर-पश्चात लाभ अर्जित किया है। श्री मांझी ने एकीकृत सहायता सेवाओं के माध्यम से एमएसएमई को सशक्त बनाने में निगम के प्रयासों की सराहना की और उद्यम निर्माण तथा  कौशल विकास को बढ़ावा देने में उसकी निरंतर भूमिका में विश्वास व्यक्त किया।