राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के वैज्ञानिकों ने निपाह विषाणु के खिलाफ एक संयुक्त अभियान के तहत कल पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में विभिन्न स्थानों का दौरा किया। एनसीडीसी के संयुक्त निदेशक प्रणय वर्मा के नेतृत्व में टीम ने जिलों में कई स्थानों का दौरा किया।
केंद्रीय टीम ने मलप्पुरम के जिला चिकित्सा अधिकारी के साथ चर्चा की और विषाणु को फैलने से रोकने के लिए अपनाए गए उपायों पर संतोष व्यक्त किया। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में निपाह से प्रभावित 499 लोग निगरानी में हैं। मलप्पुरम में अब कोई पृथक केन्द्र नहीं होगा लेकिन पलक्कड़ में प्रतिबंध जारी रहेंगे।
पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान-एनआईवी के वैज्ञानिकों की एक नई टीम के भी पलक्कड़ और मलप्पुरम में निपाह प्रभावित स्थानों का दौरा करने की उम्मीद है। दिलीप पाटिल के नेतृत्व वाली टीम क्षेत्र में चमगादड़ों का सर्वेक्षण करेगी।