मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 9:17 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राजमार्ग उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों को व्‍यापक कदम उठाने के निर्देश दिये

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राजमार्ग उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए आज क्षेत्रीय कार्यालयों को व्‍यापक कदम उठाने के निर्देश दिये है। इन कदमों से राष्‍ट्रीय राजमार्गो पर दृश्‍यता में सुधार आएगा। इन  उपायों को दो श्रेणियों- इंजीनियरिंग और सुरक्षा जागरूकता उपायों में बांटा गया है।

   

इंजीनियरिंग उपायों में गायब और क्षतिग्रस्त सड़क चिह्नों को पुन: लगाना, फुटपाथ चिह्नों को ठीक करना, परावर्तक मार्कर और मध्य चिह्न लगाकर सुरक्षा उपकरणों की दृश्यता बढ़ाना शामिल है। वहीं सुरक्षा जागरूकता उपाय के अंतर्गत राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को कम दृश्यता की स्थिति के बारे में जागरूक करना है।