जुलाई 13, 2024 8:07 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय राजमार्गों एवं राज्य राजमार्गों के विकास के साथ ही मार्गों पर नगरों की संस्कृति, उनकी ऐतिहासिकता तथा विशिष्ट पहचान को दर्शाते प्रवेश द्वारों का निर्माण किया जाएः मुख्यमंत्री

प्रदेश के सभी नगरों में प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कल कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गों एवं राज्य राजमार्गों के विकास के साथ ही मार्गों पर नगरों की संस्कृतिउनकी ऐतिहासिकता तथा विशिष्ट पहचान को दर्शाते प्रवेश द्वारों का निर्माण किया जाए। यह प्रवेश द्वार नगरों की पहचान बनने के साथ-साथ मार्गों पर निगरानी करने तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी उपयोगी सिद्ध होंगे। बैठक में दमोह से शाहगढ़मुरैना-सबलगढ़धार-गुजरीबमिठा-सतनासतना से चित्रकूटजबलपुर-दमोह और  औबेदुल्लागंज-बैतूल-नागपुर मार्ग के निर्माण स्तर एवं उज्जैन से झालावाड़ मार्ग को फोर लेन करने के संबंध में विचार-विमर्श हुआ।