अक्टूबर 5, 2025 7:43 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय राजधानी स्थित आई.एन.ए. दिल्ली हाट में विशेष खादी प्रदर्शनी का आयोजन

राष्ट्रीय राजधानी स्थित आई.एन.ए. दिल्ली हाट में विशेष खादी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल और हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान को बढ़ावा देना और खादी कारीगरों की आय बढ़ाना है।

इस प्रदर्शनी में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जा रही है, जिसमें साड़ियां, रेडीमेड वस्त्र, हस्तशिल्प वस्तुएं, हर्बल और आयुर्वेदिक उत्पाद, चमड़े के सामान, हस्तनिर्मित कागज उत्पाद, अचार, मसाले, साबुन, शैंपू, शहद और अन्‍य खाद्य पदार्थ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।  आकाशवाणी समाचार से बातचीत में कोलकाता से आए एक प्रदर्शक ने बताया कि काफी संख्‍या में लोग उनके खादी के उत्‍पादों को खरीद रहे हैं।

एक अन्‍य प्रदर्शक गरीमा ने बताया कि उन्‍हें इस प्रदर्शनी के माध्‍यम से सीधे ग्राहक से संपर्क करने का मौका मिल रहा है।

15 अक्‍टूबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में दिल्ली, राजस्थान, बिहार, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, मध्य प्रदेश, बंगाल, हरियाणा और जम्मू-कश्‍मीर सहित 18 राज्यों की खादी संस्थाएँ और उद्यमी भाग ले रहे हैं। प्रादेशिक समाचार के लिए, समर्थ और रीशू की रिपोर्ट के साथ दृष्टि पुनियानी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला