राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का प्रकोप जारी है। शहर के कुछ हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने कहा है कि आज अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इस बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 223 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी कोहरा छाया रहा। प्रयागराज में आज सुबह दृश्यता शून्य रही और वाराणसी तथा अमृतसर में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई।