मार्च 24, 2024 7:28 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय राजधानी में कल होली के दिन दोपहर ढाई बजे तक दिल्ली मेट्रो की सेवा उपलब्‍ध नहीं होगी

 

राष्ट्रीय राजधानी में कल होली के दिन दोपहर ढाई बजे तक दिल्ली मेट्रो की सेवा उपलब्‍ध नहीं होगी। इसमें रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन भी शामिल हैं। दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन के अनुसार,कल दोपहर ढाई बजे के बाद सभी टर्मिनल स्‍टेशनों से सभी लाइनों पर मेट्रो की सामान्य सेवा बहाल हो जाएगी।

 

दिल्‍ली परिवहन निगम की बसें भी होली के दिन दोपहर दो बजे तक नहीं चलेंगी। दो बजे के बाद  25 प्रतिशत बसों की सेवा उपलब्ध होगी।