मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 30, 2024 10:45 पूर्वाह्न

printer

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता बेहद ख़राब श्रेणी में, सुबह 7 बजे औसत ए.क्‍यू.आई. 348 दर्ज किया गया

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता बेहद ख़राब श्रेणी में बनी हुई है। दिल्‍ली में आज सुबह 7 बजे औसत वायु गुणवत्‍ता सूचकांक-ए.क्‍यू.आई. 348 दर्ज किया गया। केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, वायु गुणवत्‍ता सूचकांक का स्‍तर कई इलाकों में 400 के स्‍तर को पार कर गया।

 

बवाना में ए.क्‍यू.आई. 403, जहांगीरपुरी में 401, मुंडका में 409, शादीपुर में 407, रोहिणी में 377 और वज़ीरपुर में 373 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में अगले दो दिन के दौरान सुबह और रात में धुंध छाए रहने की सम्‍भावना व्‍यक्‍त की है।