राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बहुत खराब बनी हुई है। आज सुबह छह बजे वायु प्रदूषण का औसत 333 मापा गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर के कई इलाक़ों में प्रदूषण का स्तर 400 को पार कर गया है। इनमें बवाना, मुंडका, आनंद विहार, जहांगीरपुरी , दिलशाद गार्डन में, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, चांदनी चौक, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, आयानगर और श्री अरबिंदो मार्ग शामिल हैं।