मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 8, 2024 1:47 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंची

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में आ गयी है। आज दोपहर एक बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्‍यूआई 284 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी के कुछ क्षेत्रों में एक्‍यूआई 300 का आंकड़ा पार कर गया है।

 

शादीपुर में 364, आनंद विहार में 360, जहांगीर पुरी में 334, द्वारका सेक्‍टर आठ में 278, इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर 269, पंजाबी बाग में 300, आयानगर में 232 और लोधी रोड़ पर 172 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिन तक सुबह और शाम के समय स्मॉग और हल्‍का कोहरा छाए रहने की संभावना व्‍यक्‍त की है।