राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में है। आज सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 215 के स्तर पर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के स्तर को पार कर गया। दिल्ली के शादीपुर स्टेशन पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 304, जहांगीरपुरी में 284, मुंडका में 283, आर.के. पुरम में 276, वजीरपुर में 262, द्वारका सेक्टर-8 में 255 और बवाना में 247 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों में सुबह के समय मध्यम कोहरा और रात के समय हल्का कोहरा हो सकता है।