राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में है। आज दोपहर एक बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 291 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर 300 के पार चला गया है।
दिल्ली के शादीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 344, आनंद विहार में 322, विवेक विहार में 317, सिरीफोर्ट में 309, वजीरपुर में 308, सोनिया विहार में 308, रोहिणी में 305 और पंजाबी बाग में 303 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले दो दिन सवेरे और रात के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।