नवम्बर 30, 2024 1:51 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब, दोपहर 1 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 353 रहा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। दोपहर एक बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 353 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर के कुछ इलाकों में ये स्तर 400 के पार चला गया है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में 408, बवाना में 400, पंजाबी बाग में 399, आनंद विहार में 376, अशोक विहार में 369 और आईटीओ में 334 वायु गुणवत्‍ता सूचकांक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में दिल्ली और आसपास रात और सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है।