राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब बनी हुई है। आज दोपहर 1 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 329 पर था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर के कुछ इलाकों में यह 400 का स्तर पार कर गया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली और आसपास अगले दो दिन में रात और सुबह के दौरान धुंध और हल्का कोहरा छाया रह सकता है।