राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में गिरावट लगातार जारी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज शाम सात बजे तक दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक तीन सौ 23 दर्ज किया गया।
वहीं, गजियाबाद की वायु गुणवत्ता 306, नोएडा की 274, फरीदाबाद की 202 और गुरूग्राम की वायु गुणवत्ता 309 रिकार्ड की गई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एजेंसियों द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
इनमें वाटर स्रिपिकल्स मशीनों से पानी का छिड़काव और स्वचालित मशीनों से सड़कों की सफाई शामिल हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों को समन्वय के साथ काम करने का भी निर्देश दिया है।