राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में गिरावट लगातार जारी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज शाम छह बजे शहर की हवा बहुत खराब श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक तीन सौ 27 दर्ज किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एजेंसियों द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
शहर में जगह-जगह वाटर स्रिपिकल्स मशीनों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही सड़कों की सफाई के लिए स्वचालित मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पहली जनवरी तक शहर में किसी भी प्रकार के पटाखों की बिक्री, भण्डारण और जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने धुएँ की रोकथाम और पटाखों पर लगे पूर्ण प्रतिबंध को सख्ती से लागू कराने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित पंजाब को भी निर्देश दिए हैं। आयोग ने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों को समन्वय के साथ काम करने का भी निर्देश दिया है।
वहीं, वायु प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि जरूरी काम के लिए ही लोग घरों से बाहर निकलें। इसके अलावा अपनी यात्रा के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।