राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 385 दर्ज किया गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के कुछ स्थानों पर यह सूचकांक चार सौ अंक तक पहुंच गया, जोकि गम्भीर श्रेणी में आता है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की बिगड़ती स्थिति को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान-ग्रैप-थ्री फिर लागू कर दिया है।
ग्रैप-थ्री में गैर- जरूरी निर्माण कार्यों और सड़क निर्माण गतिविधियों पर रोक लग जाती है। इसमें, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में बी.एस.थ्री पेट्रोल और बी.एस.फोर चौपहिया डीज़ल वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाता है।