राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने ट्रेन की वास्तविक समय जानकारी और पार्किंग स्थान की उपलब्धता की जानकारी के लिए ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ एप का शुभारंभ किया। एनसीआरटीसी ने बताया कि इस लाइव ट्रेन ट्रैकिंग एप का उद्देश्य यात्रियों को ट्रेन के आगमन और आरआरटीएस स्टेशनों पर लाइव पार्किंग स्थिति की सटीक जानकारी देना है। एनसीआरटीसी ने बताया कि इस एप के माध्यम से यात्रियों को टिकट बुकिंग, स्टेशन मार्गदशर्न और अंतिम गन्तव्य की जानकारी जैसी सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।
Site Admin | नवम्बर 26, 2024 5:44 अपराह्न
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने आरआरटीएस कनेक्ट एप का शुभारंभ किया
