राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है। आज दोपहर एक बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 379 था, जो बेहद खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर 400 के पार पहुंच गया है। जहांगीरपुरी में यह 433, वजीरपुर में 420, रोहिणी में 405, पटपड़गंज में 390, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 368, आईटीओ में 362 और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 356 था। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 2-3 दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सुबह और शाम धुंध छाए रहने की संभावना है।
Site Admin | नवम्बर 22, 2024 1:51 अपराह्न
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार
