दिसम्बर 18, 2025 10:07 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण कई उड़ानों और ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा

 राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज घने कोहरे के कारण कई उड़ानों और ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। दिल्‍ली हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्‍यता के कारण लगभग तीस उड़ानें रद्द कर दी गईं। वहीं, दिल्‍ली रेल मंडल के सूत्रों ने बताया कि दिल्‍ली आने वाली कई ट्रेनों का परिचालन आज प्रभावित रहा। लगभग 15 रेलगाडि़यां तीन घंटे से अधिक समय की देरी से चलीं। मौसम विभाग ने सुबह के समय अलग-अलग स्‍थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। वहीं, कल रात के समय हल्‍का कोहरा छाया रहेगा