राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम -एनसीआरटीसी ने नमो भारत ट्रेन के पाँच प्रमुख स्टेशनों के सेमी-नेमिंग और को-ब्रांडिंग अधिकारों के लिए कंपनियों को आमंत्रित किया है। इसके लिए एनसीआरटीसी ने निविदा निकाली है। एनसीआरटीसी के अनुसार इन अधिकारों को प्राप्त करने वाले ब्रांड्स को स्टेशन के नाम के पहले या बाद में अपने नाम को जोड़ने, स्टेशन की दीवारों, होर्डिंग्स, प्रवेश और निकास द्वारों पर अपने ब्रांड के रंगों को शामिल करने, और निर्मित एवं खाली जगहों का उपयोग करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें भाग लेकर, ब्रांड्स अपने नाम को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम – आरआरटीएस स्टेशनों के साथ जोड़कर अपने ब्रांड की पहचान को बढ़ा सकते हैं। इच्छुक कम्पनियां अधिक जानकारी के लिए एनसीआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।