राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई स्कूलों में आज मिली बम की झूठी अफवाह के मामलें में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामलें में गम्भीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि सभी स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से बम रखे होने की सूचना मिली थी, जो पूरी तरह से झूठी थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी सभी ई-मेल को फर्जी करार दिया है। मंत्रालय ने बताया कि स्कूलों में, अब तक तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी आज दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से बात की और मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी। श्री सक्सेना ने सभी दोषियों की पहचान सुनिश्चित करने का दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि उपद्रवियों और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उपराज्यपाल ने बम रखे होने की सूचना वाले कई स्कूलों का दौरा भी किया।