राष्ट्रीय योग ओलंपियाड के लिए राज्य के सोलह बच्चों का चयन हुआ है। ये सभी बच्चे 21 जून को नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद- एनसीईआरटी, नयी दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन 18 से 21 जून तक किया जायेगा। इसे लेकर झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने कल राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया। इसमें राज्य़भर के बच्चे शामिल हुए थे जिनमें से सोलह बच्चों का चयन किया गया है।
Site Admin | मई 22, 2024 7:05 अपराह्न
राष्ट्रीय योग ओलंपियाड के लिए राज्य के सोलह बच्चों का चयन हुआ
