मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 18, 2024 1:23 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 को भारत युवा नेताओं के संवाद के रूप में मनाया जाएगा

राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 को अगले वर्ष 11 और 12 जनवरी को विकसित भारत युवा नेताओं के संवाद के रूप में मनाया जाएगा। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडाविया ने आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की। श्री मांडाविया  ने कहा कि यह मंच देश की युवा शक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष बातचीत करने और अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेगा।

 

श्री मांडाविया ने कहा कि इस संवाद का उद्देश्य देश भर के युवाओं में प्रतिभा की पहचान करना और उन्हें विकसित करना है, साथ ही उन्हें विकसित भारत के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करने के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह मंच युवाओं को शीर्ष निर्णय निर्माताओं और प्रतिष्ठित वैश्विक और राष्ट्रीय हस्तियों से जोड़ेगा। श्री मांडाविया ने कहा कि यह संवाद देश के युवाओं को विकसित भारत के वाहक बनने के लिए सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।