जनवरी 12, 2025 8:19 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नैनीताल के हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेलों के लिए पंजीकृत स्वयंसेवी युवाओं को सम्मानित किया गया।

देहरादून में स्वस्थ मतदाता-स्वस्थ लोकतंत्र की थीम पर 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में भारतीय सेना, आईटीबीपी, उत्तराखण्ड पुलिस, सर्वे ऑफ़ इंडिया, सचिवालय एथलेटिक क्लब समेत एक हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि इस दौड़ का उद्देश्य नागरिकों को मतदान सम्बंधी गतिविधियों के बारे में जागरुक करना है।  

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लेखक गांव थानों में ‘‘स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत’’ विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर सविता मोहन ने कहा की स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।