आज राष्ट्रीय युवा दिवस है। हर वर्ष बारह जनवरी को महान आध्यात्मिक गुरू, दार्शनिक और चिंतक स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रंपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इधर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी विवेकानंद जी की जयंती पर कहा है कि भारतीय संस्कृति को विश्व में गौरव दिलाने वाले एवं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के विचार और आदर्श सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।