राष्ट्रीय मिशन ऑन लाइब्रेरीज-एनएमएल का छियालीसवां क्षमता निर्माण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में शुरू हो गया है। हालांकि, इसका औपचारिक उद्घाटन कल रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला और राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के महानिदेशक प्रोफेसर बी.वी. शर्मा ने छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के सार्वजनिक पुस्तकालय पेशेवरों के साथ बातचीत की। प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार की नोडल एजेंसी राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन वर्ष उन्नीस सौ बहत्तर से सार्वजनिक पुस्तकालय प्रणाली और सेवाओं के उत्थान के लिए काम कर रही है।
Site Admin | अगस्त 10, 2024 8:04 अपराह्न
राष्ट्रीय मिशन ऑन लाइब्रेरीज का 46वां क्षमता निर्माण कार्यक्रम रायपुर में शुरू