राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने तमिलनाडु के तिरूनेलवेली जिले में चार व्यक्तियों के एक समूह द्वारा एक सेवानिवृत्त पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या के बारे में मीडिया की एक रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है। खबरों के अनुसार मृतक इस क्षेत्र में वक्फ भूमि के अधिग्रहण के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा था और उसे कथित रूप से मारने की धमकी मिल रही थी। उसने ये भी आरोप लगाया था कि पुलिस हत्यारे के साथ कथित सांठगांठ के कारण इस धमकी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं कर रही थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक और तिरूनेलवेली जिले के कलेक्टर को नोटिस जारी कर चार हफ्ते के भीतर मामले की रिपोर्ट तलब की है।