मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 22, 2025 9:43 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कई राज्यों के मुख्य सचिवों को जारी किया नोटिस

 

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने विभिन्‍न स्‍थानों पर पत्रकारों पर हमलों को देखते हुए केरल, मणिपुर और त्रिपुरा के मुख्‍य सचिवों को नोटिस जारी किया है। आयोग ने इस मामले में दो सप्‍ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है। 

इन राज्‍यों में तीन मामलों में पीडितों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने मामले दर्ज कर लिये हैं। मीडिया की खबरों का स्‍वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने इन राज्‍यों के पुलिस महानिदेशकों से जांच की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस महानिदेशकों को यह सुनिश्‍चित करने के कदम उठाने को भी कहा गया है कि भविष्‍य में ऐसी घटनाएं न हो।