सितम्बर 23, 2025 8:15 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को जारी किया नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज- इहबास अस्पताल में एक नवजात की कथित मृत्यु के संबंध में, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है।आयोग ने दो सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

 

आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि इस महीने की सात तारीख को कोर्ट के आदेश पर एक महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां महिला की डिलीवरी के दौरान उपकरणों के अभाव में नवजात की मृत्यु हो गई।