राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग आज से नई दिल्ली में भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यकारी क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। विदेश मंत्रालय के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम 27 सितम्बर तक चलेगा। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य मानवाधिकारों के समग्र पहलुओं पर विचार करना तथा अविकसित और विकासशील देशों के मानवाधिकार संस्थानों के प्रतिभागियों के बीच जागरूकता प्रसार के लिए आयोग के अनुभव साझा करना है। आयोग ने कहा कि यह कार्यक्रम मानवाधिकारों को संरक्षण और सम्मान देने वाले विश्व के निर्माण की प्रतिबद्धता का प्रमाण होगा।
Site Admin | सितम्बर 22, 2025 6:16 पूर्वाह्न
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नई दिल्ली में आईटीईसी कार्यकारी क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया, 27 सितंबर तक चलेगा
