राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक को एक पत्रकार पर दो पुलिस अधिकारियों के कथित हमले के मामले में नोटिस जारी किया है। आयोग ने एक बयान में कहा है कि उसने इस हमले के बारे में खबरों पर स्वतः संज्ञान लिया है। यह कथित हमला इस महीने की पहली तारीख को राज्य के गुरदासपुर जिले में हुआ था। आयोग ने पुलिस महानिदेशक से दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
Site Admin | अगस्त 18, 2025 7:15 अपराह्न
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया
