राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग-एनएचआरसी ने आज नई दिल्ली में अपना दो सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक विषयों के अस्सी विश्वविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों को चुना गया है। मानवाधिकारों के महत्व पर बल देते हुए एनएचआरसी सदस्य न्यायमूर्ति विद्युत रंजन सारंगी ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा सम्मान, स्वतंत्रता, समानता और न्याय के साथ जीवन जीने का अभिन्न अंग है। उन्होंने मानवाधिकारों से जुड़े मुद्दों को समझने के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि दूसरों के अधिकारों की रक्षा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। एनएचआरसी के संयुक्त सचिव ने बताया कि पाठ्यक्रम में 46 सत्र होंगे, जिनमें प्रशिक्षुओं को समूह शोध प्रस्तुतियों, पुस्तक समीक्षाओं, भाषण प्रतियोगिताओं और तिहाड़ जेल के आभासी भ्रमण के माध्यम से मानवाधिकारों के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया जाएगा।
Site Admin | अगस्त 12, 2025 5:55 अपराह्न
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग-एनएचआरसी ने आज नई दिल्ली में अपना दो सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया