राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग 28 और 29 जुलाई को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दो दिवसीय खुली सुनवाई और शिविर बैठक आयोजित करेगा, जिसमें राज्य के 109 कथित मानवाधिकार उल्लंघन मामलों की सुनवाई की जाएगी।
आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमणियन आयोग के सदस्यों के साथ इन मामलों की सुनवाई करेंगे। आयोग के अनुसार, सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता और संबंधित राज्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। आयोग ने कहा कि वह राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेगा ताकि उन्हें विभिन्न मानवाधिकार मुद्दों और मानवाधिकार उल्लंघन के पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके। आयोग नागरिक समाज संगठनों, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और मानवाधिकार रक्षकों से भी मुलाकात करेगा ताकि राज्य से संबंधित मानवाधिकार मुद्दों को समझा जा सके।